Sylvester Stallone

Sylvester Stallone की Life के Struggle को पढ़ने के बाद हो सकता हैं कि आप ये सोचने पर मजबूर हो जाए कि आपकी Life का Struggle इतना बड़ा भी नहीं जितना आप सोच रहे हैं। लेकिन आपको अभी ऐसा लगता हैं कि आपके Struggle के दिन ख़त्म ही नहीं हो रहें तो ये कहानी आपके लिए हैं:

और हम आज बात करने वाले हैं Hollywood के Super Star और Film Maker, Sylvester Stallone के बारे में। वैसे हो सकता हैं कि आपने Sylvester Stallone का नाम पहले सुना हों और Possible हैं कि आपने इनकी Superhit Movie ROCKY देखीं भी हों। 

लेकिन Sylvester Stallone चाँदी की चम्मच के साथ पैदा नहीं हुए थे। उनके Birth से ही उनके Face के Left Side का नीचला हिस्सा Paralysed था जिसकी वज़ह से उन्हें Clear बोलने में मुश्किल होती थी। उनकी उम्र के लोग इसी वज़ह से Stallone का मज़ाक़ उड़ाते थे। और अपनी इन Problems की वज़ह से उन्होंने Bodybuilding और Acting करने का निश्चय किया। 

Sylvester Stallone की लाइफ़ में Struggle का वो दौर भी आया जब वो Financially पूरी तरह टूट चुके थे और उन्हें अपनी Wife की Jewellery तक चुरानी पड़ी। हालत इतने बुरे थे कि House Rent न Pay कर पाने के कारण  उन्हें अपना घर तक छोड़ना पड़ा। और लगातार 3 Weeks तक वो New York City के बस Stand पर सोए। 

ये हालात भी शायद उनके लिए इतने बुरे नहीं थे। लेकिन अभी कुछ और बुरा होना बाक़ी था और उनकी लाइफ़ का सबसे Lowest Point तब आया जब एक Liquor Shop के सामने एक अनजान व्यक्ति को उन्हें अपना प्यारा Dog सिर्फ़ $25 में बेचना पड़ा। जिसे वो सबसे ज़्यादा प्यार करते थे। क्योंकि Stallone के पास अपने Dog को ख़ाना खिलाने तक के पैसे नहीं थे। अपने Dog को बेचने के बाद वो वहाँ से रोते हुए चले गए। 

कुछ दिनो बाद उन्होंने Chuck Wepner और Mohammed Ali के बीच एक Boxing मैच देखा और वहाँ से उन्हें एक Movie की Script लिखने की Inspiration मिली। उन्होंने ने 20 Hours का टाइम लगाकर एक Superhit Movie की Script लिखी। जिसका नाम था Rocky 

उन्होंने इस Script को बेचने के लिए कई Film Makers से बात की और उन्हें उनकी Script के लिए $125000 Offer भी हो गए। लेकिन उनकी Film Maker से एक Request थी की वो इस फ़िल्म में Lead Role खुद Play करना चाहते थे। लेकिन Film Makers ने Stallone को ये कहते हुए इनकार कर दिया कि तुम दिखते भी मज़ाक़िया हो और बाते भी मज़ाक़िया करते हों। और वो किसी Real Super Star से Lead Role Play करवाना चाहते थे। 

Stallone अपनी Script के साथ वहाँ से चले गए। कुछ Weeks के बाद Film Makers ने Sylvester Stallone को फिर से अप्रोच किया और उन्हें $250000 उनकी Script के लिए Offer किए। लेकिन Stallone ने उन्हें फिर से मना कर दिया।

उसके बाद Film Makers ने उन्हें $350000 तक Offer किए पर Stallone नहीं माने। फ़िल्म Makers, Sylvester Stallone की Script तो चाहते थे पर As a Lead Actor उन्हें नहीं। 

कुछ दिनों बाद Film Makers, Sylvester Stallone को Lead Role में Cast करने के लिए मान गए पर उन्होंने इस बार Script की क़ीमत सिर्फ़ $35000 लगाई।

Stallone इसके लिए मान गए क्योंकि उन्होंने Script अपने लिए लिखी थी। 

और उसके आगे की कहानी History हैं…

Rocky Movie ने Best Direction और Best Film Editing के लिए Oscar अवार्ड जीता और Sylvester Stallone, Best Acting के लिए Oscar में Nominate हुए। 

Rocky Movie को American National Film Registry में One of the Greatest Movies के तौर पर भी Record किया गया।

आपको पता हैं  Script से कमाए $35000 से उन्होंने क्या किया? वो सीधा उस Liquor Shop के बाहर गए उस व्यक्ति को ढूँढने जिसे उन्होंने अपना Dog बेचा था। वो लगातार तीन दिन तक उस व्यक्ति के इंतज़ार में Liquor Shop के बाहर खड़े रहें और तीसरे दिन वो व्यक्ति Liquor Shop के बाहर Stallone को मिल गया। 

Sylvester Stallone ने $25 देकर अपना Dog वापस ख़रीदना चाहा पर अब वो व्यक्ति Dog को बेचने को तैयार नही था। Stallone ने उसे $100 Offer किए और फ़िर $500 पर वो व्यक्ति Dog को वापस देने को तैयार नही था। और Finally Stallone ने उसे $15000 देकर अपना डॉग वापस लिया जिसे उन्होंने सिर्फ़ $25 में बेचा था। 

आज वो ही Stallone, जिन्होंने अपनी Wife की Jewellery चुराई, ख़ाना खिलाने के पैसे न होने की वज़ह से अपने Dog को बेचा और 3 Weeks के लिए New York City के Bus Stand पर सोए। World के सबसे बड़े Superstars में से एक हैं।   

Life Difficult हैं और बहुत Difficult हैं। शायद इसलिए Life हैं। लेकिन इन Difficulties को Face करते हुए अपने लक्ष्य तक पहुँचना वाला ही विजेता बनता हैं। 

I hope की इस Story को पढ़ने के बाद, Struggle के प्रति आपका नज़रिया ज़रूर बदला होगा। 

 

अगर आपको ये Blog अच्छा लगा तो इसे Like और Share ज़रूर करे।

आप अपना Feedback मुझे Comment करके भी बता सकते हैं। 

Most importantly, अगर आप Website पर नए हैं तो New Stories and Blog के Update लिए हमें Subscribe करना  भूले।

ऐसी ही Information और Learning videos को देखने के लिए आप मेरे Youtube Channel को Subscribe कर सकते हैं।

YouTube Channel: @MKMauryavanshi

मिलते हैं फिर एक नए Blog या Story के साथ।

 

आपका मित्र 

एम॰ के॰ मौर्यवंशी