Bageshwar Dham Sarkar (बागेश्वर धाम सरकार) के पंडित धीरेंद्र शास्त्रीजी कैसे किसी के भी मन की बात जान लेते है?
आजकल Bageshwar Dham Sarkar (बागेश्वर धाम सरकार) के पंडित धीरेंद्र शास्त्रीजी लोगों के मन की बात जानने और अपने दिव्य दरबार को लेकर बहुत चर्चा में हैं।
लेकिन क्या हैं Bageshwar Dham Sarkar (बागेश्वर धाम सरकार) ? कौन हैं पंडित धीरेंद्र शास्त्रीजी? और क्या सच में उनके पास दिव्य शक्तियाँ हैं ?
तो आइए समझते हैं:
और सबसे पहले बात करते हैं Bageshwar Dham Sarkar (बागेश्वर धाम सरकार) की।
मध्य प्रदेश के छत्तरपुर ज़िले के गाँव गढ़ा में हैं Bageshwar Dham Sarkar (बागेश्वर धाम सरकार)। जहां पर हनुमान जी का मंदिर हैं। यहाँ पर हर मंगलवार को लाखों की संख्या में भक्त एक लाल कपड़े में नारियल को बांधकर एक स्थान पर बांध देते हैं। यहाँ पर लाखों की संख्या में नारियल बंधे हुए मिल जाएँगे।
अब बात करते हैं कौन हैं पंडित धीरेंद्र शास्त्रीजी?
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्रीजी का जन्म 4-जुलाई 1996 को, मध्य प्रदेश के छत्तरपुर ज़िले के एक छोटे से गाँव गढ़ा में हुआ था। परिवार गरीब था और भरण-पोषण भी बहुत मुश्किल से होता था। पंडित धीरेंद्र शास्त्री जी खुद कहते हैं कि कई बार हमें बिना भोज़न किए हुए भी सोना पड़ता था। एक दिन पंडित धीरेंद्र शास्त्री जी ने अपने पिता से कहा कि मैं भी वृंदावन जाकर कर्म कांड पढ़ना चाहता हूँ। उनके पिताजी के पास पैसे नहीं थे और लोगों से उधार माँगने के बाद भी वो पैसों का प्रबंध नहीं कर पाए। क्योंकि लोग जानते थे कि ये उधार लिए हुए पैसे लौटा नहीं पाएगा।
पंडित धीरेंद्र शास्त्री जी के पिता का नाम राम करपाल गर्ग और माता का नाम सरोज गर्ग बताया जाता हैं और उनके परिवार में एक छोटा भाईं और एक छोटी बहन भी हैं।
मुश्किल हालतों में उन्होंने अपनी आठवीं तक की पढ़ाई पूरी की, और फ़िर 12वी और बीए भी किया।
पंडित धीरेंद्र शास्त्री जी अपने दादा जी भगवान दास गर्ग को ही अपना गुरु मानते हैं जो निर्मोही अखाड़े से जुड़े थे और दरबार लगाकर लोगों की सेवा करते थे। पंडित धीरेंद्र शास्त्री जी ने उन्ही से रामायण और गीता ज्ञान सीख़ा था।
अब बात करते हैं पंडित धीरेंद्र शास्त्रीजी की सिद्धियों के बारे में?
9 वर्ष की उम्र से ही पंडित धीरेंद्र शास्त्री जी हनुमान जी बालाजी सरकार की भक़्ती, सेवा, साधना और पूजा करने लगे थे और लोगों का मानना हैं कि इसी साधना से उन्हें बालाजी महाराज की कृपा से सिद्धियाँ प्राप्त हुई।
और वो अपनी इन्हीं सिद्धियों से लोगों की सेवा करने के लिए अपने दादाजी की तरह दिव्य दरबार लगाते हैं। पंडित धीरेंद्र शास्त्री जी अपने दरबार में रामकथा कहते हैं और हनुमान जी की भक़्ती करने के लिए भक्तों को प्रेरित करते हैं।
लेकिन क्या हैं ये सिद्धियाँ और क्या करते हैं वो इन सिद्धियों से और आख़िर क्यों आज के युग में भी लोगों का विश्वास Bageshwar Dham Sarkar (बागेश्वर धाम सरकार) और पंडित धीरेंद्र शास्त्री जी बढ़ता जा रहा हैं।
तो कहा जाता हैं और बहुत सारी Youtube Vdeos में ये दिखाया भी गया हैं पंडित धीरेंद्र शास्त्री जी किसी के भी मन में चल रही बात सुन लेते हैं।
पंडित धीरेंद्र शास्त्री जी अपने दरबार में आए हज़ारों अनजान लोगों के बीच में से किसी को भी उसके नाम से अपने पास बुलाते हैं और कहते हैं कि आओ तुम्हारी अर्ज़ी लग गयी हैं और फ़िर वो उस व्यक्ति का नाम, वो कहाँ से आया हैं, उसके साथ क्या समस्या हैं, कब से ये समस्या चल रही हैं और उसका समाधान क्या हैं। सब कुछ एक पर्चे पर लिख देते हैं। यहाँ तक कि वो उस व्यक्ति के पिता का नाम, बेटे का नाम तक भी बता देते हैं।
लोगों का मानना हैं कि वो पंडित धीरेंद्र शास्त्री जी किसी का चेहरा देखकर उसके बारे में सब कुछ बता देते हैं।
और ये सब वो अपने Bageshwar Dham Sarkar (बागेश्वर धाम सरकार) के दिव्य दरबार में आए हज़ारों लोगों के बीच में करते हैं। इसी वज़ह से एक समय पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री जी के दिव्य दरबार में सैकड़ों लोग आते थे भी ये संख्या हज़ारों में हुई और अब उनके दरबार में लाखों लोग आते हैं। उनके इस तरह के कार्यों के बहुत सारे Videos Social Media पर available हैं जिसकी वज़ह से उनकी लोकप्रियता बहुत तेज़ी से बढ़ रही हैं।
Bageshwar Dham Sarkar (बागेश्वर धाम सरकार) का मंदिर हैं जो गढ़ा में हैं और गढ़ा जैसे छोटे से गाँव में इतनी भीड़ होने के वज़ह से अब वो अलग-अलग जगह पर जाकर अपना दिव्य दरबार लगाते हैं। लोगों की आस्था उन पर इस कद्र हैं कि शास्त्री जी के दिव्य दरबार अब सिर्फ़ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी आयोजित किए जाते हैं।
उनकी इतनी बढ़ती ख्याति को देखते हुए कई मीडिया चैनल भी उनके दरबार में पहुँचे ताकि वो इन सिद्धियों के सच को समझ सके लेकिन पंडित धीरेंद्र शास्त्री जी ने उन मीडिया वालों को भी अपनी सिद्धियों की शक्तियों से आश्चर्य में डाल दिया। कुछ लोगों का मानना हैं कि ये सिद्धियाँ नहीं Intuition की Power हैं जो हर व्यक्ति में होती हैं और लगातार Practice करने से किसी के भी मन को पढ़ा जा सकता हैं।
अब ये पंडित धीरेंद्र शास्त्री जी की सिद्धियाँ हैं या फ़िर Intuition की Power जो भी हैं लेकिन हैं ये सब आश्चर्यचकित करने वाला।
एक और बात जिसकी वज़ह से बागेश्वर धाम कुछ समय से सोशल मीडिया पर सुर्ख़ियाँ बटोर रहा हैं कि पंडित धीरेंद्र शास्त्रीजी की शादी शायद प्रसिद्ध कथावाचक और Motivational Speaker ज़ाया किशोरी जी के साथ हो। लेकिन ये महज़ एक अफ़वाह ही हैं क्योंकि इस पर न तो बागेश्वर धाम से क़ोई टिप्पणी की गयी हैं और न ही ज़ाया किशोरी जी की और से।
आपको Bageshwar Dham Sarkar (बागेश्वर धाम सरकार) के बारें में ये जानकारी कैसी लगी ? Comment Box में लिखकर ज़रूर बताए, ताकि हम आपके लिए ऐसे ही उत्साहपूर्ण ढंग से लिखते रहें।
और हाँ हमारी Website पर आने वाली नयी जानकारियाँ, कहानियाँ और शिक्षा (Information, Stories & Learnings) आप तक सबसे पहले पहुँचे उसके लिए, हमारी Website के Free Updates को Subscribe करना न भूलें।
ऐसी ही Informational और Learning Videos को देखने के लिए आप मेरे Youtube Channel को Subscribe कर सकते हैं।
YouTube Channel: @MKMauryavanshi
मिलते हैं फिर एक नए Blog या Story के साथ।
आपका मित्र
एम॰के॰ मौर्यावंशी