Knowledge Booster

Knowledge Booster Index:

 

1. कैसे बनाया सुंदर पिचई (Sundar Pichai) ने Google Lens 

कैसे बना Google Lens जानकर हैरान हो जाओगे। Google Lens बनाने का Idea, सुंदर पिचई (CEO – Google) ने किसी Business Meeting में बैठ कर Decide नहीं किया था। बल्कि ये Idea उनको उनकी बेटी से मिला था।

एक बार जब Sundar Pichai अपने घर पर कुछ काम कर रहें थे। तब उनकी बेटी उनके पास एक फ़ूल लेकर आयी और Sundar Pichai से पूछा डैडी (Daddy) ये कौन सा फ़ूल हैं? Sundar Pichai  ने कहा मुझे नहीं पता उसके बाद उनकी बेटी बग़ीचे से एक और फूल लेकर आयी और पूछा कि Daddy ये कौन सा फ़ूल हैं? Sundar Pichai  ने फिर से वो ही उत्तर दोहरा दिया कि मुझे नहीं पता।

तब उनकी बेटी ने कहा कि आपने IIT में पढ़ाई की Google जैसी बड़ी Company के आप CEO हैं पर पता आपको फूल का भी नहीं।

ये बात सुनकर Sundar Pichai लगा अगर मेरे साथ ये Problem हो सकती हैं तो किसी के साथ भी हो सकती हैं और उसके बाद उन्होंने अपनी टीम को बुलाकर कहा कि हमें एक ऐसा Product बनाना हैं जिससे हम किसी भी चीज़ को लेंस (Lens) करे तो उस Product के बारे में सारी जानकारी (Information) आ जाए और ऐसे बना Google lens.

सीख़ – काम करने का Idea ज़रूरी नहीं कि सिर्फ़ Company में बैठकर और Company के लोगों से ही मिले, अगर आप सजग़ हैं तो आपको अपने काम के लिए Idea कहीं और किसी से भी मिल सकता हैं।।।