Sourav Joshi

Sourav Joshi (सौरव जोशी) की कहानी:

कैसे बना एक 23 साल का नौवजवान Youtube की Sensation. आख़िर कौन हैं Sourav Joshi? और क्या सच में Sourav Joshi की Income(आय) बहुत सारी Companies  के Top Management Employees से भी बहुत ज़्यादा है। India में किसी Companies के Top Management Employees की Monthly Salary 10 से 20 लाख़ रुपए के बीच में हो सकती हैं और कुछ Companies में ये इससे ज़्यादा भी हो सकती हैं। लेकिन Sourav Joshi की Monthly Income ….
 
चलो तो आर्टिकल को शुरू करते हैं:
 
अगर आपने Vlogging के बारें में सुना हैं तो आपने Sourav Joshi का नाम ज़रूर सुना होगा।
 
तो आज हम India के Vloging King, Sourav Joshi (सौरव जोशी) के बारे में ही बात करने वाले हैं।  
 
और उनसे जुड़े कुछ सवालों के जवाब जानने की कोशिश करेंगे।
 
जैसे कि कौन हैं Sourav Joshi (सौरव जोशी)?
और क्यों है Sourav जोशी के इतने Followers?
और क्यों Vloging World में उनकी इतनी चर्चा होती हैं। 
 

About Birth & Family (जन्म और परिवार):

Sourav Joshi (सौरव जोशी) का जन्म 1999 में उत्तराखंड में हुआ था। सौरव जोशी का रियल नाम सौरव जोशी ही हैं। सौरव एक Middle Class family से Belong करते हैं और उनके पिताजी कभी Labouring तो कभी POP Worker का काम करके अपनी Family का ख़र्च चलाते थे। सौरव जोशी की फ़ैमिली में उनके माता-पिता के अलावा उनका भाई साहिल और उनका चचेरा भाईं पीयूष भी हैं। 
 

Education (शिक्षा):

Sourav Joshi (सौरव जोशी) ने अपनी Schooling उत्तराखंड से पूरी की। उसके बाद वो एक Architeture बनना चाहते थे। लेकिन उसमें उन्हें सफ़लता नहीं मिली। सौरव की लाइफ़ में एक समय ऐसा भी आया था जब वो अपने पिताजी वाला काम करने का मन बना चुके थे ताकि वो अपनी फ़ैमिली को सपोर्ट कर सके। लेकिन ऐसा करने की नौबत ही नहीं आयी।
 

Hardships (कठिनाइयाँ):

Sourav Joshi (सौरव जोशी) ने Middle Class Family (माध्यम वर्गीय परिवार) की वो सारी समस्याएँ क़रीब से देखी हैं। जैसे की पिताजी का काम के लिए एक शहर से दूसरे शहर में जाना, क़ोई भी छोटा बड़ा काम करना और पैसों की तंगी के दिन। 
 

Passion (उत्साह):

चूँकि सौरव बचपन से ही Drawing करना पसंद करते थे और उन्होंने Drwaing में ही कुछ बड़ा Achieve करने की सोची। और इसके लिए उन्होंने Drawing को और अधिक Practice करना शुरू किया पर बहुत मेहनत बाद भी उन्हें कुछ ख़ास सफ़लता नहीं मिली। अपनी Drawing को बेहतर करने के लिए उन्होंने BFA (Bechelor of Fine Arts) का Course भी किया।
 
सौरव ने अपनी Drawing की Videos से ही अपनी Youtube की Journey शुरू की। लेकिन शुरुआत में उनके Videos को कुछ ख़ास Views नहीं मिले। लेकिन सौरव ने निराश होक़र काम करना नहीं छोड़ा और वो Videos बनाते रहे और Youtube पर अपलोड करते रहे। और जैसे-जैसे उनके Videos बढ़ते गए। वैसे-वैसे उनके Videos पर उन्हें अच्छा Response मिलने लगा। 
 
Sourav Joshi (सौरव जोशी) के Arts इतने Famous (लोकप्रिय) हो गए थे कि उन्हें Schools और अलग-अलग Events में Arts सीख़ाने के लिए बुलाया जाने लगा। 

Turning Point:

लेकिन बड़ी सफ़लता अभी भी उनसे दूर ही थी। फ़िर 19-February-2019, में उन्होंने अपन नया Youtube Channel शुरू किया जिसका नाम था Sourav Joshi Vlogs. इस नए Channel पर भी शुरुआत में कुछ ख़ास Views नहीं आए पर Lockdown के टाइम पर जब लोग कँही आ-जा नहीं सकते थे। तभी सौरव जोशी ने एक Challenge की Announcement की, कि वो अगले 365 Days तक Daily एक Vlog अपने चैनल पर Upload करेंगे। 
 
और कहा जाता हैं न कि जब आप मेहनत करने लग जाते हैं, तब सफ़लता भी आपकी तरफ़ चलना शुरू कर देती हैं और ऐसा ही कुछ होने वाला था सौरव जोशी के साथ। 
 
Sourav Joshi ने Daily(प्रतिदिन) एक Vlog Upload करने के  चैलेंज को पूरा किया और इस एक Challenge की वज़ह से लोगों का इतना प्यार उनके चैनल को मिला जिसकी शायद उन्होंने भी कभी उम्मीद नहीं की होगी। और उनका डेली Vlog Upload करने का सिलसिला आज तक जारी हैं। 
 
आज Sourav Joshi (सौरव जोशी) के हर Vlog को लगभग 50 लाख़ Views मिलते हैं और उनके चैनल पर 1 करोड़ 80 लाख़ से ज़्यादा Subscribers हैं। 
 

Why Sourav Joshi’s vlogs are so hit? (क्यों हैं सौरव जोशी के Vlogs इतने Hit?):

  • Sourav Joshi (सौरव जोशी) के Vlogs की सबसे अच्छी बात हैं ये हैं कि वो अपने Vlog में कोई Technical बात Discuss नहीं करते।
  • उनके Vlogs उन बातों को ही कवर करते हैं जिन्हें वो अपने Daily Routine में Follow करते हैं। जिसकी वज़ह से वो किसी भी इंसान को आसानी से समझ में आ जाते हैं और लोग उनके Vlog को अपनी लाइफ़ से भी Connected फ़ील करते हैं।
  • एक और बात जो उनकी कामयाबी में मील का पत्थर मानी जाती हैं वो हैं उनके Vlogs की Language जो बहुत ही सरल हैं और वो अपनी Language से किसी को Impress करने की कोशिश नहीं करते बल्कि सिर्फ़ अपनी Feelings को Express करते है। 
  • साथ ही साथ उनके Vlogs की कामयाबी के पीछे उनकी फ़ैमिली का बहुत बड़ा Support हैं क्योंकि सौरव की Family पूरे दिल से उनके Vlogs में Participate करती हैं। और उनके छोटे भाई Piyush (पीयूष) को ख़ुद Sourav जोशी अपने Vlogs की जान बताते हैं। 
 
आज Sourav Joshi (सौरव जोशी) मात्र 23 साल की उम्र में कई Bikes और गाड़ियों के मालिक हैं साथ ही साथ वो अब एक आलीशान घर में रहते हैं। 
 
 23 साल के Sourav Joshi (सौरव जोशी) की Monthly Income अगर आप Google पर Search करेंगे तो आपको Result में मिलेगा की उनकी Monthly Income 20 से 30 लाख़ रुपए के बीच में हैं। उनकी Total Networth 25 करोड़ रुपए की आंकी जाती हैं।
 
इससे भी बड़ी बात ये हैं कि आज लाखों युवाओं के लिए Sourav Joshi (सौरव जोशी) एक Inspiration हैं और बहुत सारे युवा उनके जैसा बनना चाहते हैं।
 
Sourav Joshi (सौरव जोशी) पर ये आर्टिकल लिखने का हमारा सिर्फ़ ये मक़सद हैं कि हम आप तक ये बात पहुँचा सके कि पैसा कमाना या कामयाब होना सिर्फ़ Traditional Job Or Business (परम्परागत नौक़री और व्यपार) तक सीमित नहीं हैं बल्कि इसके अलावा भी अब बहुत सारे और Options Available (विकल्प उपलब्ध) हैं। 
 
23 साल की उम्र में उनकी कामयाबी बहुत सारे युवाओं के लिए एक बहुत बड़ी मिशाल हैं।  
 

आपको Sourav Joshi (सौरव जोशी) के बारें में हमारी आज की प्रस्तुति कैसी लगी ? Comment Box में लिखकर ज़रूर बताए, ताकि हम आपके लिए ऐसी और कहानियाँ/आर्टिकल उत्साहपूर्ण लिखते रहें।

और हाँ हमारी Website पर आने वाली नयी जानकारियाँ, कहानियाँ और शिक्षा (Information, Stories & Learnings) आप तक सबसे पहले पहुँच सके। उसके लिए, हमारी Website के Free Updates को Subscribe करना न भूलें।

ऐसी ही Informational और Learning Videos को देखने के लिए आप मेरे Youtube Channel को Subscribe कर सकते हैं।

YouTube Channel: @MKMauryavanshi

मिलते हैं फिर एक नए Blog या Story के साथ।

आपका मित्र 

एम॰के॰ मौर्यावंशी 

और पढ़े: