Rishi Sunak

Rishi Sunak (रिशि सुनक) की कहानी:

Rishi Sunak पिछले कई दिनों में सबसे ज़्यादा Search होने वाला नाम।

अगर आपने पिछले कुछ दिनों में सोशल मीडिया Use किया हैं तो एक Common नाम और फ़ोटो आपने ज़रूर Observe की होगी और वो नाम हैं Rishi Sunak.

ऋषि सुनक UK के पहले Prime Minister हैं जो कि भारतीय मूल से हैं। 

तो आइए जानते हैं कौन हैं Rishi Sunak

Rishi Sunak अपने Career में Banker, Lawmaker और Chancellor रह चुके हैं। और अब Rishi Sunak, The United Kingdom के 57th Prime Minister हैं।

जो मात्र 42 Years की उम्र में The United Kingdom के Prime Minister बने।

Rishi Sunak, की Entry ब्रिटेन की Parliament में एक MP के रूप में 2015 में हुईं और मात्र 7 सालों में Rishi Sunak, The United Kingdom की Top Position पर पहुँच गए। 25 October 2022 को ऋषि सुनक UK के Prime Minister बने। 

Rishi Sunak के बारे में सोशल मीडिया पर ये भी बोला जा रहा हैं कि वो ब्रिटेन के Youngest Prime Minister हैं लेकिन आपको ये पता होना चाहिए कि आज से लगभग दो सौ साल पहले William Pitt मात्र 24 साल की उम्र में ब्रिटेन के Youngest Prime Minister बने थे। तो ये कहना ग़लत होगा की सुनक ब्रिटेन के Youngest Prime Minister हैं पर पिछले दो सौ सालों में वो ब्रिटेन के Youngest Prime Minister ज़रूर हैं।

अगर ऋषि सुनक Youngest Prime Minister नही हैं तो किन बातों में वो पहले हैं? तो आइए देखते हैं:

  1. सुनक UK के पहले Non White Prime Minister हैं।
  2. सुनक Yorkshire County से आने वाले UK के पहले Prime Minister हैं।
  3. सुनक UK के पहले British-Asian Prime Minister हैं।
  4. सुनक ही UK के पहले Indian-Origin Prime Minister भी हैं।
  5. और सुनक UK के पहले Prime Minister हैं जो Hinduism को Follow करते हैं। 
  6. & More interesting, Rishi Sunak, UK के पहले Prime Minister हैं जो UK के Monarch मतलब UK के राजा King Charls से भी अमीर हैं।

लेकिन कैसे बने ऋषि सुनक UK के Prime Minister? तो ऋषि सुनक किसी Election में जीत कर UK के Prime Minister नहीं बने बल्कि उनकी खुद की पार्टी की Prime Minister Liz Truss के इस्तीफ़े के बाद 100 Early MP के Support से ऋषि सुनक UK के Prime Minister बने हैं। 

जब भारत के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने उन्हें UK का नया Prime Minster बनने  की बधाई दी तो Rishi Sunak ने बहुत ही Positively Reply किया कि World के दो सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश आने वाले महीनों और सालों में एक साथ बहुत कुछ Achieve कर सकते हैं। 

Rishi Sunak, UK के Prime Minister तो बन गए हैं लेकिन देखना ये हैं कि वो UK की हिली हुईं Economy को कैसे सम्भालते हैं:

अभी UK कई संकटों से जूझ रहा हैं जैसे कि: 

  1. Pounds की Value का कम होना।
  2. Inflation या महंगाई का बढ़ना। 
  3. Cost of Living का बढ़ना।
  4. Russia-Ukraine War का UK की Economy पर Effect 
  5. Brexit का Effect 
  6. Conservative पार्टी जिससे Rishi Sunak आते हैं उसकी भी Reputation बिगड़ी हुईं हैं।
  7. ब्रिटेन पिछले 9 महीनों में ब्रिटेन Boris Johnson और Lis Truss के रूप में 2 Prime Ministers को देख़ चुका हैं और अब Rishi Sunak के रूप में अपने तीसरे Prime Minister देख़ रहा हैं मतलब ये कि Politically भी ब्रिटेन स्टेबल नहीं हैं।

Rishi Sunak के लिए एक Challenge ये भी हैं कि England के सबसे अमीर 250 परिवारों में उनकी गिनती होती हैं। जो कि उनके और कम पैसों वालों के बीच में दूरी बनाता हैं। तो कम पैसों वालों को अपने काम से आकर्षित करना भी उनके लिए आसान नहीं होगा।  

Rishi Sunak की Early और Personal Life: 

Rishi Sunak का जन्म Southampton England में हुआ। उनकी Education, England के ही Winchester College से हुई, और अपनी Degree Education के लिए वो Oxford University गए। 

ऋषि सुनक की फ़ैमिली की बात करें तो ऋषि सुनक की Wife हैं Akshita Sunak जो कि Infosys के Founder, Sir Narayan Murthy की Daughter हैं।  

ऋषि सुनक और उनकी Akshita Sunak सुनक की Total Net-Worth 810 Million US Dollars हैं। जो कि भारतीय रुपयों में 67 अरब से भी ज़्यादा की रक़म हैं। 

 

अगर आपको ये Blog अच्छा लगा तो इसे Like और Share ज़रूर करे।

आप अपना Feedback मुझे Comment करके भी बता सकते हैं। 

Most importantly, अगर आप Website पर नए हैं तो New Stories and Blog के Update लिए हमें Subscribe करना भूले।

ऐसी ही Information और Learning videos को देखने के लिए आप मेरे Youtube Channel को Subscribe कर सकते हैं।

YouTube Channel: @MKMauryavanshi

मिलते हैं फिर एक नए Blog या Story के साथ।

 

आपका मित्र 

एम॰ के॰ मौर्यावंशी